Monday, May 18, 2015

स्ट्रेस बस्टर !

मेरी उम्र १३ वर्ष थी जब मैंने स्कूल पास किया. कॉलेज में भी मेरा बचपना बहुत दिनों तक मेरे साथ रहा. अपनी कॉलोनी में हमलोग सरस्वती पूजा करते थे. चन्दा बटोरना, प्रतिमा स्थापित कर पूजा से ज्यादा धूमधाम मचाना और विसर्जन के बाद सार्वजनिक भोज का आनंद उठाना कुछ ऐसे क्षण होते थे जो पुनः अगली बसंत पंचमी की बाँट जोहाते रहते थे.
सार्वजनिक भोज का सारा इंतजाम झा अंकल के घर होता था. एक बार, जब झा आंटी पूरी का आटा गूंथ रही थीं तो मैंने उनका सहयोग किया. उनकी ख़ुशी देखकर मैंने पूरियां भी बेली और कुछ तलकर निकाली भी. भोज में सबसे ज्यादा बार खीर मुझे मिली. उससे दिन मुझे यह भान हुआ कि थोड़ी सी मदद किसी को कितना विभोर कर देती है. अगले दिन कॉलेज जाते समय मैंने माँ को कहा कि नेरे लिए वह एक मोटा पराठा या रोटी भर बनाकर रख दे जिसे मैं सब्जी या मात्र गुड के साथ खा लूँगा. माँ जिसे दर्जन भर लोगों के लिए नाश्ता और खाना बनाना पड़ता था बहुत खुश हुई. अगले दिन और फिर बहुत दिनों तक मुझे पराठा या देसी घी से भींगी रोटी मिलती रही आशीष के साथ. मैं भी जब-तब चौके में माँ के काम में हाथ बटाटा रहता था. बाद में यह सिलसिला मैंने भाभी के साथ भी जारी रखा. एक दिन मेरे बड़े भाई ने प्यार से डांटकर मुझे चौके से निकाला, कहा- प्रकाश प्रोटोकॉल बिगाड़ रहा है . आयेदिन मुझे सहयोग न देने के कारण उलाहना मिलता है. मुझे अपने भाईयों, रिश्तेदारों और और यहाँ तक कि दोस्तों से भी झिढ़कियां मिलती रही. पर खाना बनाने और खिलाने का आनंद मैं ताउम्र उठाता रहा.
आज सभी को किचेन में देखा जा सकता है. मजबूरन, जिनकी बीबी अब नहीं हैं या बीमार रहती हैं या खाना बनाते-बनाते ऊब चुकी हैं. शौकिया, जिन्हें वैसा कुछ खाने-खिलाने का शौक है जैसा वे चाहते हैं नयी पीढ़ी के लिए तो यह अनिवार्यता हो गयी है क्योंकि अब मिया-बीबी दोनों नौकरीयाफ्ता हैं.

मेरे एक मित्र एक दिन परेशान से मेरे घर आये. परेशानी से ज्यादा वे परेशानी में डूबने-उतराने से परेशान थे. मैंने उनके लिए बिरियानी बनायी. खाते समय मैंने उन्हें बताया कि किताबे पढने, टीवी देखने से ज्यादा आनंददायक और कामगर स्ट्रेस बस्टर खाना बनाने की व्यस्तता है. 

Saturday, May 2, 2015

These Little Children !

I like the 21st.century, the accelerated technological explosion, the present generation and above all the infants and the toddlers. Stephen Hawking has rightly said, It is clear that we are just an advanced breed of monkeys…..” The fact is that this children galaxy is more advanced than us. Their advancement is in logarithmic progression.
I find my one year maternal granddaughter fondling with the smart phone. She at least knows for sure that touching screen would make the Utube video disappear. She manages her soother while sleeping so that it behaves to her desire.
My two year old grandson has a way of his own. One day, his dad was showing him some video on the desk top. He was holding his son’s hand to refrain him from handling the mouse or the keyboard. But he was unaware that his child was using his toes to adjust bass/treble and volume on the console underneath the table.
One afternoon both father and son went for a short nap. After one hour, I went to their room. I found the child staring at the roof while his father was asleep. When I entered the room, the child put his forefinger on his lips and cautioned me to not to make any noise lest his father’s sleep would be disturbed.
Such a scenario development would certainly expect something more surprising from a five year old. My maternal grandson Sai was denied his choice toy. While returning from the mall, Sai sitting in the back seat asked me if I had a piece of rope. When I asked the reason, he said that he would love to see his dad’s hands tied with the rope. My son-in-law was aghast. After a little while, Sai asked- “Dad! What is your age?” Dad replied that he was 35.
Sai then asked- “Dad! When I would be of your age then would I have a son of my age?”
Dad replied in affirmative and asked the reason to think about so distant a future.
Sai replied- “When I would have a son of my age I shall never ever deny him a toy of his asking.”